• admin@knowledgetechtrust.com |
  • +91 9799122854

नॉलेज टेक एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट और गलगोटियास कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर और छात्रों ने जरूरतमंदों को गर्म कपड़े व कॉपी किताबो का का वितरण किया |

4 दिसंबर को, गलगोटियास कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के इंजीनियरिंग छात्रों ने "नॉलेज टेक एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट एवं नॉलेज टेक इनोवेशन क्लब " के सहयोग से "ग्रीन एन्वायरॉनमेंट क्लब" एप्लाइड साइंसेज विभाग गलगोटियास कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर डॉ राजेश त्रिपाठी , डॉ बिपिन कुमार श्रीवास्तव, डॉ इंदु त्यागी और डॉ अनुराधा साहा के संरक्षण में कॉलेज के पास स्लम क्षेत्र में एक अभियान के लिए गए। नॉलेज टेक एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट एवं नॉलेज टेक इनोवेशन क्लब के वॉलन्टिअर् के साथ कॉलेज के पास स्लम क्षेत्र में गर्म कपड़े वितरण अभियान का आयोजन किया। "नॉलेज टेक एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट" उन बच्चों और लोगों के कल्याण के लिए कार्य कराता है जो जरूरत मंद है और जिनके पास बुनियादी जरूरतों और बच्चों की शिक्षा में उनका पूरा सहयोग करने का प्रयास कराता है| इस अभियान की शुरुआत 9-18 नवंबर 2021 से कपडे ,कॉपी किताबे संग्रह अभियान के साथ हुई। कॉलेज के सभी शिक्षकों और छात्रों ने कपड़े स्टेशनरी आइटम (कॉपी, पेन, पेंसिल आदि), प्लास्टिक कचरा (जैसे पानी की बोतलें, कंटेनर, बैग, आदि सामान दान किया)| कपड़े आकार, बच्चो व पुरुषो और महिलाओ प्रकार के आधार पर छांटे जाते थे। जरूरत मंद लोगों ने इस तरह के प्रयास की बहुत सराहना की। तब सभी सदस्यों ने उनसे बात की, बच्चे बहुत खुश हुए और सदस्यों के साथ उत्सुकता से बातचीत कर रहे थे। कपड़ा वितरण अभियान में "नॉलेज टेक इनोवेशन क्लब"के अंजलि,कार्तिकेय प्रताप सिंह, अंशिका निगम, अंकित, अनुज प्रताप सिंह, किशन गुप्ता और अभिषेक पांडेय व अन्य वॉलन्टिअर् ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. "नॉलेज टेक एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट एवं नॉलेज टेक इनोवेशन क्लब "के संस्थापक और वॉलन्टिअर् के साथ मिलकर इस तरह के अभियान समय समय पर आयोजित और जरूरत मंद बच्चो और लोगो की पूरे तन मन से सहायता करता रहेगा |

2022 © All Rights Reserved Knowledge Tech Educational and social welfare Trust | Designed and Developed by Kartikeya